देवघर, अगस्त 29 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी क्षेत्र में गणेश उत्सव का उत्साह दूसरे दिन भी चरम पर रहा। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की भक्ति में डूबकर पूजा-अर्चना और विशेष आरती संपन्न की। गणेश पूजा पंडालों में पूजा अर्चना एवं आरती के लिए श्रद्धालुगण मौजूद दिखे। मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। शाम होते ही भक्तों ने पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की विधिवत आरती उतारी गई, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कई जगह गत बुधवार रात्रि में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। बता दें कि कोलियरी क्षेत्र के टेढ़ी मोड, तिलैया, ताराबाद सहित अन्य गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर नित्य पूजा अर्चना एवं आरती की जा रही है। जिससे मा...