गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद वक्ताओं ने उनके जीवन पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने कहा कि आज पूरा देश श्रद्धापूर्वक इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। इंदिरा गांधी ने अपने जीवन काल में देश के लिए अनेकों काम किए। जिसमें मुख्य रूप से कोलियरी और बैंकों का राष्ट्रीयकरण है। इससे लोगों का जीवन आसान हो गया। पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से लड़ाई लड़कर बांग्लादेश को आजाद कराया और दुनिया के नक्शे पर एक नए देश का उदय हुआ। मौके पर ...