हजारीबाग, जनवरी 14 -- हजारीबाग । निज प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी सह सयुंक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी दुबे की 102 वीं जयंती मनाई गई।इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि बिन्देश्वरी दुबे एक भारतीय राजनेता, प्रशासक, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल श्रमिक नेता थे। जिन्होंने संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री और कानून, न्याय, श्रम एंव रोजगार विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहे । इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे । वे सातवीं लोकसभा के सदस्य और राज्यसभा के सदस्य के साथ साथ छः बार विधानसभा के सदस्य रहे । कई बार संयुक्त बिहार और झारखंड सरकार के कई महत्वपू...