बाराबंकी, अगस्त 26 -- जैदपुर। हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत कोला, पड़रा में सड़कों पर छुटटा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम बंगलाबाजार में ग्रामीण बैंक व पशु सेवा केन्द्र के सामने सुबह से देर रात छुटटा मवेशियों की झुंड बैठा रहता है। कोला बाजार व डेहुआ मोड़ पर छुटटा मवेशियों से लोगों का रास्ता निकलना मुश्किल हो गया है। रात में सड़कों पर बैठे छुटटा मवेशियों के झुंठ से टकरा कर कई लोग चोटिल हो चुके हंै। ग्रामीणों ने छुटटा मवेशियों को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...