कटिहार, अप्रैल 27 -- कटिहार। कटिहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को कोलासी पुलिस शिविर के मुख्य बाजार में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करना था। इस दौरान पुलिस टीम ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ बिना हेलमेट, जूता न पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव और ट्रिपल लोडिंग जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। सभी डिफॉल्टर वाहन चालक से मौके पर ही ऑनलाइन चालान काटा गया। कोलासी सिविल थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में...