बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- कोलावां के जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर अनाज वितरण में अनियमितता व कालाबाजारी के आरोप में हुई कार्रवाई फोटो: कोलावां डीलर : हरनौत की कोलावां पीडीएस दुकान की जांच करते सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ/हरनौत, निज प्रतिनिधि। हरनौत प्रखंड के कोलावां गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर अनाज वितरण में अनियमितता व कालाबाजारी के आरोप में एफआईआर करायी गयी है। सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बताया कि रोस्टर के अनुसार जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच नियमित रूप से की जा रही है। इसी कड़ी में हरनौत के कोलावां की जन वितरण प्रणाली विक्रेता कुमारी चंद्रप्रभा की दुकान की जांच की गयी। जांच के क्रम में ई-पॉश के अनुसार भंडारित खाद्यान्न कम पाया गया। साथ ही, उपस्थित लाभुकों द्वारा भी विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता क...