चाईबासा, जून 21 -- जगन्नाथपुर। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मालुका पंचायत के कोलायसाई गांव के टोला-रालिसेरेंग के ग्रामीणों की शिकायत पर बैठक की। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत चार सप्ताह से खराब पड़ा है, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपते हुए 25 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले एक महीने से अंधेरे में हैं, अब और इंतजार नहीं किया जा सकता। विभाग को अविलंब संज्ञान लेकर बिजली व्यवस्था बहाल करनी चाहिए। ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते बिजली बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। डीप बोरिंग ...