रांची, सितम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। श्रीश्री हरि सभा एवं दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा बाड़ी, मेन रोड में सोमवार को महासप्तमी की पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पहले, दुर्गा बाड़ी के पुरोहितों ने लाइन तालाब में कोलाबोऊ स्नान का अनुष्ठान पूरा किया। इसके बाद इसे मंदिर में लाकर मां दुर्गा की वेदी के पास सुबह 6:30 बजे से पहले नवपत्रिका प्रवेश कराया गया। महासप्तमी की पूजा सुबह 7:10 बजे शुरू हुई। नवपत्रिका का महत्व कोलाबोऊ स्नान नवपत्रिका प्रवेश का एक अनिवार्य विधान है। इसमें नौ तरह के पौधे शामिल होते हैं, जो सर्व औषधि के रूप में जाने जाते हैं। इनके माध्यम से मानव जाति प्रकृति और मां भगवती से यह आग्रह करती है कि इन नौ तरह की औषधि रूपी पेड़-पौधे कभी भी धरती से विलुप्त न हों। ये सभी पौधे मां दुर्गा के ही नौ रूपों के बर...