शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- कोला घाट स्थित रामगंगा नदी पर बने पुल पर बुधवार तड़के बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया। यहां हाईटगेज टूटने के बाद बड़े वाहन बेरोकटोक निकलते दिख। हालांकि देर शाम सेतु निगम ने टूटी हाईटगेज की मरम्मत कराकर आवागमन बड़े वाहनों के लिए रोक दिया। चार वर्ष पूर्व एक पिलर धंसने के बाद महीनों तक बंद रहा यह पुल दोबारा बनाए गए पिलर और लोड टेस्टिंग रिपोर्ट के आधार पर केवल दोपहिया व चारपहिया हल्के वाहनों के लिए खोला गया था। भारी वाहनों को रोकने के लिए दोनों ओर हाईटगेज लगाए गए थे, लेकिन बुधवार सुबह अचानक हाईटगेज टूटकर गिर गया, जिसके बाद जलालाबाद की ओर से एक टैंकर बेधड़क पुल पार करता हुआ निकल गया। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सेतु निगम और शासन की किरकिरी शुरू हो गई। सेतु निगम ने आनन फानन ...