शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- कोलाघाट पुल के दोनों तरफ लगे हाइट गेज जाम की वजह बनते जा रहे हैं। सोमवार दोपहर एक ऊंचा वाहन गेट में फंस गया, जिससे जलालाबाद-सौरिख स्टेट हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्थिति देर शाम तक बदतर बनी रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्धारित ऊंचाई से अधिक सामान लदे वाहन ने जबरन हाइट गेज पार करने की कोशिश की, जिसके चलते वाहन का ऊपरी हिस्सा फंस गया और मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को हटाने और ट्रैफिक सुचारू कराने के प्रयास शुरू किए। जाम में विद्यार्थी, मरीज, कर्मचारी और आम यात्री कई घंटे तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने विभागीय ढिलाई और बड़े वाहनों की जांच में कमी को समस्या की बड़ी वजह बताया। कड़ी मशक्कत के बाद शाम को याताया...