धनबाद, अक्टूबर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा कोड़ाडीह में सोमवार को दीवाली के दिन सुबह जमीन पर जेसीबी चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना में घायल एक पक्ष के चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया। एक पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। दूसरे पक्ष के आरोपों की जांच हो रही है। कोड़ाडीह काली मंदिर के पास रहने वाले उत्तम सिंह की पत्नी सुनीता देवी के फर्दबयान पर हुई प्राथमिकी में रवि मंडल, विवेक मंडल, वरुण मंडल, सुरेश मंडल, विक्रम मंडल, गौरव मंडल, मनपूरन मंडल, विकास मंडल, मानिक मंडल, अनूप मंडल, परमानंद प्रसाद, अख्तर अंसारी, साजन मिर्धा सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन ...