धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कोलाकुसमा वीआईपी कॉलोनी गली नंबर दो में पड़ोसी के घर में घुस कर पति, पत्नी और उनकी पुत्री पर हमला किया गया। घटना शनिवार की सुबह है। घायल गीता वर्मा ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत करते हुए पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दिए आवेदन में गीता वर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे पड़ोसी श्याम साव, उनकी पत्नी रिंकी साव, उनकी पुत्री अन्नया साव, श्याम की बहन कविता देवी और संतोषी साव, श्याम का साला चंदन साव ने मिल कर उनके घर में घुस कर हमला किया। उनके पति संजय कुमार वर्मा और पुत्री स्नेहा वर्मा के साथ मारपीट की। गीता वर्मा ने बताया कि चार जुलाई को घर के सामने ईंट रखने से मना करने के कारण ही आरोपियों ने हमला किया। मारपीट की घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पेट्रोलिंग ...