धनबाद, मई 5 -- धनबाद कोलाकुसमा कोड़ाडीह में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। मौसमी चटर्जी, श्यामली चटर्जी एवं शोभा भट्टाचार्य ने ढोल करताल से मधुर संकीर्तन प्रस्तुत किया। रंगदल में निताई धीवर टीम, सपन मंडल जामताड़ा की टीम एवं उरमा निरसा की टीम ने सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सफल बनाने में वार्ड 23 की निवर्तमान पार्षद पुष्पा देवी, अध्यक्ष पशुपति मंडल, सचिव फलु सिंह, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ मंडल, मोहरलाल सिंह, वीरेंद्र (पप्पू) सिंह, विमल सिंह, हिरेन मंडल, राहुल मंडल, संतोष मंडल, सपन मंडल, रवि सिंह, निमाई मंडल, हरेकलाल सिंह, उमाकांत मंडल, विश्वनाथ मंडल, योगेंद्र सिंह, परेश मंडल, मुकेश मंडल, दिलीप सिंह, दक्षिण मंडल, जन्मजय मंडल का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...