धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा स्थित कोराडी कोलाकुसमा निवासी महिला ने अपने चचेरे ससुर पर छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना में महिला समेत उसके परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। महिला के अनुसार जितिया के पारण के लिए पूजा करने जा रही थी। तभी उनके चचेरे ससुर ने गलत इरादे से उन्हें पीछे से पकड़ लिया। महिला ने इसका विरोध करते हुए अपने घरवालों को सूचना दी। इस पर आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर महिला, उनके पति, ससुर और बेटे पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया। इसमें महिला समेत सभी परिजन घायल हो गए। पीड़िता का आरोप है कि अंकुर मंडल 2016 से उस पर गलत नजर रख रहा है। इसको लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई ...