धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कोलाकुसमा वीआईपी कॉलोनी गली नंबर दो में पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घर के सामने ईंट रखने के विवाद में रिंकी साव ने पड़ोसी संजय कुमार वर्मा, उसकी पत्नी गीता वर्मा और पुत्री स्नेहा वर्मा पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शनिवार की सुबह दोनों पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई थी। गीता वर्मा ने पड़ोसी श्याम साव, उनकी पत्नी रिंकी साव, उनकी पुत्री अन्नया साव, श्याम की बहन कविता देवी और संतोषी साव, श्याम का साला चंदन साव पर घर में घुस कर हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...