रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मॉडल कॉलोनी स्थित कोलम्बस पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार खेड़ा ने संयुक्त रूप किया। बुधवार को समारोह में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर छात्रवृत्ति, ट्रॉफियां, स्कॉलर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति विद्यार्थी 11 हजार रुपये के चेक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए। इस वर्ष कुल दो लाख 96 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किए गए। उन्होंने विद्यालय...