रामगढ़, अप्रैल 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कोलफील्ड मजदूर यूनियन अरगड्डा क्षेत्र के सदस्यों ने गिद्दी में शनिवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें सीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष रंजीत पांडेय और क्षेत्रीय सचिव पुरुषोत्तम पांडेय को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया। पुरुषोत्तम पांडेय को मांडू विधानसभा के और रंजीत पांडेय को कोयलांचल सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। समारोह में उपस्थित सीएमयू के नेताओं को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के प्रति उनके यूनियन के दो नेता को सांसद प्रमिनिधि बनाने के लिए आभार प्रकट किया है। यूनियन नेता सह सांसद प्रतिनिधि ने कहा सांसद के विश्वाश पर वे खरे उतरेंगे। इस अवसर पर गोपाल भगत, अवतार सिंह, संतोष झा, संजय ओझा, हरदीप सिंह बबला, जितेंद्र पांडेय, घनश्याम पांडेय, परशुराम चौधरी, देवेश राणा, जितेंद्र...