रांची, नवम्बर 3 -- रांची, संवाददाता। कोलफील्ड मजदूर यूनियन ने सीसीएल कर्मियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर तकनीकी संचालन निदेशक को पत्राचार किया है। यूनियन ने कहा कि मुख्यालय एवं उससे जुड़ी कॉलोनियों में कार्यरत कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि राजेंद्र नगर कॉलोनी में पहले सप्ताह में तीन दिन ब्लड कलेक्शन की सुविधा थी, जिसे बंद कर दिया गया है। इसे पुनः शुरू करने के साथ आपात स्थिति के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग की गई है। गांधी नगर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधार के लिए मेडिकल एडवाइजरी कमेटी गठन का सुझाव दिया गया। यूनियन के अनुसार, कर्मचारियों ने कहा है कि जिन कर्मचारियों को आवास नहीं मिला है, उन्हें तत्काल एचआरए सुविधा दी जाए। साथ ही, सीसीएल मुख्याल...