लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । वन्य प्राणी सप्ताह पर बेतला वन-प्रबंधन द्वारा ईडीसी के खिलाड़ियों के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच के तहत सोमवार को स्थानीय एपीजे कलाम मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें ईडीसी केचकी पूर्वी-पश्चिमी,कोलपुरवा और बैगा टोली बेतला के खिलाड़ियों के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। इसमें कोलपुरवा और बैगा टोली की टीम ने केचकी पूर्वी-पश्चिमी को क्रमशः 3-1 और 0-1 से हराकर क्वार्टर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। इसकी जानकारी देते वनपाल संतोष सिंह और रामकुमार ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच मंगलवार को ईडीसी मतनाग, रबदी, कोलपुरवा और बैगा टोली बेतला के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। मौके पर वनरक्षी देवपाल भगत,ईडीसी अध्यक्ष साजिद अंसारी, पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव समेत कई लोग...