चतरा, नवम्बर 15 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कोलकोले पंचायत सचिवालय में शनिवार को महान जननायक एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कोलकोले पंचायत के मुखिया राजेश साव द्वारा दीप प्रज्वलित कर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुखिया राजेश साव ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान के प्रतीक थे। उनकी जीवन यात्रा से देश के हर नागरिक को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से बिरसा मुंडा के जीवन आदर्शों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के संघर्षों, उनके योगदान तथा समाज सुधार के संद...