चाईबासा, अगस्त 9 -- चाईबासा , संवाददाता। कोलकात्ता के एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार निवासी मो शमुन आलम ने सदर थाना में उत्तर प्रदेश के लालगंज के रायबरेली निवासी सुमो त्रिवेदी ऊर्फ अभय त्रिवेदी समेत अन्य के खिलाफ ठगी का मामला 7 अगस्त 2025 को दर्ज कराया है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि बेटे सुजान अली ने वर्ष 2023 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की दी थी। परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं हो पाया था। उसी समय कोलकात्ता के मेडिकल कॉलेज के बारे में पता चला। मैंने सुमो त्रिवेदी ऊर्फ अभय त्रिवेदी, जो वर्तमान में कोलकात्ता में रहता है, उससे संपर्क किया। सुमो त्रिवेदी ने उसे बताया कि प्रवेश प्रक्रिया खत्म ...