दुमका, अगस्त 19 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ धाम के फौजदारी दरबार में सोमवार को कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौरांग कंठ ने सपरिवार पूजा-अर्चना किया। इस मौके पर बासुकीनाथ में उनके तीर्थ पुरोहित कुंदन पत्रलेख व उनके सहयोगियों के द्वारा उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा कराया गया। न्यायाधीश गौरांग कंठ, उनके पिता विनोद कंठ, माता कुमकुम कंठ ने मंदिर प्रांगण स्थित माता पार्वती, माता काली, राज राजेश्वरी पीतांबरा मां बगलामुखी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर न्यायाधीश व उनके परिवार ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना का समापन महादेव की वैदिक आरती से किया। इस मौके पर दुमका कोर्ट के एसडीजेएम मोहित चौधरी, मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल सहित अन्य मौजूद थे। - फ़ोटो 18दुमका-214, कैप्सन-बासुकीनाथ मंदिर परि...