नई दिल्ली, जून 30 -- बिहार के नालंदा जिले के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार बदमाशों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस के पार्क स्ट्रीट थाना और साउथ डिविजन मॉनिटरिंग टीम के सहयोग से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद राजा, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद औरंगज़ेब और मोहम्मद दानिश और मोहम्मद नाजिश उर्फ अज्जू हैं। गिरफ्तारी को लेकर एसपी भारत सोनी ने बताया कि 19 जून को नालंदा थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव के मस्जिद के समीप रजी अहमद उर्फ नन्नू को चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजगीर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और स्थान...