नई दिल्ली, जून 17 -- कोडरमा घाटी में स्वर्ण व्यवसायी से करीब 80 लाख के सोने की लूट का मामला सामने आया है। घटना रविवार की रात करीब दो बजे की बताई जाती है। भुक्तभोगी व्यवसायी दीपक गुप्ता बिहार के छपरा स्थित गांधी चौक न्यू कॉलोनी निवासी हैं। इधर, एसपी के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है, जिसने जांच शुरू कर दी है।कार से छपरा जा रहे थे बताया जाता है कि दीपक गुप्ता कोलकाता से अपनी कार से सोना लेकर छपरा जा रहे थे। रविवार रात कोडरमा घाटी से गुजरने के दौरान मेघातरी के पास दूसरी गाड़ी में बैठे बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवाई। इसके बाद पिस्तौल की नोंक पर उनकी गाड़ी में रखा सोना लूटकर बिहार की ओर ही फरार हो गए।एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मामला वारदात के बाद दीपक फौरन कोडरमा थाना पहुंचे, जहां उन्हें सुबह आने को कहा गया। सोमवार सुबह वे क...