लखनऊ, सितम्बर 17 -- कोलकाता से बिना सूचना लखनऊ आ गए सिजोफ्रेनिया पीड़ित आरपीएफ ने लावारिस समझकर बलरामपुर अस्पताल के लावारिस वार्ड में भर्ती किया कोलकाता से भाई मरीज को लेने अस्पताल आए लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कोलकाता निवासी दिव्येंदु बागची (55) मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया की चपेट में आ गए। बीमारी की वजह से नौकरी छूट गई। बीते आठ सितंबर को वह कोलकाता से लखनऊ आ गए। मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लिहाजा सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल के लावारिस वार्ड में भर्ती करा दिया। यहां अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ। दवाओं से थोड़ी स्थिति सुधरी। उसने अपने परिवार का नाम और पता बताया। भाई को गले लगाया, प्यार किया परिवारीजनों को भाई दिव्येंदु के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। बुधवार क...