पटना, मार्च 5 -- कोलकाता से बिहटा के लिए चला लाखों के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और स्टील मेटल का सामना धोखाधड़ी से चोरी कर ली गई। चोरी गए सामानों की कीमत 22,14830 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में नालंदा के हिलसा के नुरारपुर निवासी मैनेजर ब्रजेश कुमार ने शाहपुर थाने में ट्रक मालिक, चालक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ब्रजेश कुमार कोलकता के हुगली के दानकुन स्थित श्री जेस्टिक कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कम्पनी का मुख्य कारोबार ग्राहकों के सामान को उनको बताये हुए गंतव्य स्थान पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजना है। ब्रजेश ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 20 फरवरी को उनकी कम्पनी को एसएम इलेक्ट्रिक कंपनी का एलेक्ट्री पार्ट का 12 लाख 39116 रुपये और स्‍टील मेटल के 9 लाख 75814 का सामान को बिहटा स्थित सिकन्दरपुर औद्योगिक क्षेत्र भेजवाने क...