बक्सर, जुलाई 31 -- पेज 3, बक्सर। स्टील गैस पाइप लाइन के काम में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के चोरी गए पाइप के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोलकाता से करीब 19 लाख मूल्य का पाइप भी बरामद किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। करीब पांच दिनों पहले औद्योगिक थाना में बिहिया से बक्सर तक स्टील गैस पाइप लाइन का काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज ने 38 लाख रुपये मूल्य के पाइप चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इटाढ़ी थाना के इंग्लिशपुर निवासी विरोधी यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कोलकाता के बेलूर थाना क्षेत्र से तकरीबन 19 लाख रुपये मूल्य के पाइप भी बरामद कर लिए गए। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद विरोधी यादव को गुरुवार को जेल भेज दिया...