धनबाद, फरवरी 15 -- राजगंज, प्रतिनिधि। कोलकाता से प्रयागराज जा रही स्विफ्ट डिजायर कार राजगंज के चाली बंगला जीटी रोड ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ गया। इसके बाद कार बड़ा पत्थर से टकरा गया। घटना में कार पर सवार लोग घायल हो गये। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें न्यू इंडिया इंश्योरेंस का ब्रांच मैनेजर आदित्य, रीजनल ऑफिसर भोला कश्यप, नरेश एवं बाल्मीकि सावर थे। घटना के बाद आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिये धनबाद इलाज के लिए भेज दिया। घटना में एयर बैग खुल जाने कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...