वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मारवाड़ के लोगों की कुलदेवी मां शाकम्बरी की अर्चना के लिए कोलकाता से निकाली गई पदयात्रा सोमवार को काशी पहुंची। यहां पदयात्रियों का मारवाड़ी समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों के साथ चार पहिया वाहन पर मां शाकम्बरी की मोहक झांकी सजाई गई है। शाकम्बरी परिवार काशी की ओर से‌ संस्थापक शिवकुमार मितल एवं आनंद लड़िया ने पदयात्रियों को अंगवस्त्रम भेंट किया। संरक्षक रमेश चौधरी ने मां शाकम्बरी की आरती उतारी। अशोक निधि शोरेवाल ने मां का शृंगार चुनरी से किया। सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, नारायण अग्रवाल, सोनू चिरानिया, रिंकू सर्राफ ने सहयोग किया। गत 28 अक्तूबर को कोलकाता से आरंभ हुई यात्रा का नेतृत्व संदीप भोतिका, नीरज सुल्तानिया और मनोज अग्रवाल कर...