पटना, अक्टूबर 1 -- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को खराब मौसम का असर विमान सेवा पर भी पड़ा। कोलकाता से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइन्स के विमान की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई। इस कारण उसे वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। मौसम साफ होने पर लगभग दो घंटे बाद वाराणसी से इंडिगो की फ्लाइट पटना पहुंच पाई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह 11.30 बजे कोलकाता से इंडिगो के विमान को पटना आना था। लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि मौसम में सुधार होने के बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे वाराणसी से पुनः विमान पटना आया। यह भी पढ़ें- पूर्णिया से दो शहरों के लिए 15 अक्टूबर से डेली फ्लाइट, स्टार एयर का ऐलान इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर कई अन्य फ्लाइट भी ...