गिरडीह, अप्रैल 24 -- डुमरी। यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद बुधवार को कोलकाता से अपने घर उल्लीबार जाने के क्रम में प्रवीण कुमार का उनके परिजनों, गांव के लोगों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डुमरी ओवरब्रिज के समीप फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार निवासी सहायक अध्यापक कामेश्वर मंडल के बड़े पुत्र प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वां रैंक लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस संबंध में मंडल ने बताया कि प्रवीण अपनी पढ़ाई में बचपन से ही तेज था। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय उल्लीबार में हुई। उसके बाद 7वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक की शिक्षा अटका हाई स्कूल में हुई। इंटर विज्ञान में संत कोलंबस हजारीबाग से 2012 में 70 फीसदी अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ। तत्पश्चात जमशेदपुर रांची से बी-...