गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कोलकाता स्थित बरुईपुर सेंट्रल जेल से डासना जेल स्थानांतरित किए गए बंदी की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर बंदी को जेल अस्पताल से संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल प्रशासन ने सेंट्रल जेल को इसकी सूचना दे दी है। डासना स्थित जिला कारागार के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि 55 वर्षीय असलम उर्फ जब्बार कोलकाता पश्चिम बंगाल स्थित बरुईपुर सेंट्रल जेल से बीते दो सितंबर को डासना जेल लाया गया था। वह वहां वर्ष 2016 के दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध था। डासना जेल आने के दौरान से ही असलम को कई बीमारियां थीं, लिहाजा शुरू से ही उसका जेल अस्पताल में उपचार चल रहा था। 22 सितंबर तक इसका उपचार जेल अस्पताल में चला, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे जिला एमएमजी अस्पताल...