हाथरस, जुलाई 15 -- -इंदौर के फर्म स्वामी पर है 72 लाख 25 हजार 527 रुपये हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सासनी के अजरोई स्थित एसएन मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने कोलकाता व इंदौर के फर्म स्वामियों खिलाफ मिल्क पाउडर के 2.02 करोड़ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। कोलकाता के फर्म स्वामी पर एक करोड़ 30 लाख 11523 रुपए तो इंदौर के फर्म स्वामी पर है 72 लाख 25 हजार 527 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। दोनों ही फर्म स्वामियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सासनी के अजरोई रोड स्थित एसएन मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सुशील कुमार अग्रवाल डायरेक्टर हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर की लोहामंडी महावीर मार्केट स्थित राजेन्द्र सिंह चन्देल की मैसर्स देव धेनु ट्रेडर्स ने स्किम्ड मिल्क पाउडर सुशील क...