बोकारो, मार्च 12 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के पांच प्रखंडों से होकर गुजरने वाली भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारत माला परियोजना के तहत निर्मित होने वाली कोलकाता- वाराणसी एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण कार्य इन दिनों अधर में लटकती प्रतीत हो रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य अब तक शुरू नही होने के कारण समय सीमा के अंदर निर्माण पूर्ण होने पर एक सवाल खड़ा हो गया है। सूत्र बताते है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जितनी जमीन की दरकार है उतनी जमीन का अब तक अधिग्रहण नहीं हो पाया है जिसके कारण इस परियोजना को शुरू नहीं किया जा सका है। सूत्र यह भी बताते है कि वन विभाग की ओर से वन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे है जिसमें आपसी विवाद ...