नई दिल्ली, जनवरी 26 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच रविवार शाम झड़प हो गई। राजधानी कोलकाता के दक्षिण-पश्चिमी बाहरी इलाके सखेरबाजार में एक स्थानीय क्लब द्वारा कथित तौर पर तेज आवाज में माइक्रोफोन का इस्तेमाल किए जाने को लेकर तनाव बढ़ गया था, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेज गाने बजाकर उनकी मीटिंग में बाधा डाली। साथ ही आयोजन स्थल पर अपनी पार्टी के झंडे लगा दिए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर टीएमसी नेता सुदीप पौली की तरफ से किए एक कार्यक्रम स्थल पर तोड़ फोड़ की। जवाब में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का मंच तोड़ दिया। जनसभा के लिए बनाए गए मंच में भी झड़प के दौरान कथित तौर पर आग लगा दी गई। त्रिपुरा के पूर्व मुख्य...