समस्तीपुर, जुलाई 12 -- दलसिंहसराय। शम्भुआ के अरुण शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार का कोलकाता में निधन होने पर शुक्रवार को अमृत का शव गांव लाया गया। शव आते ही परिजनों के चीत्कार से सम्पूर्ण माहौल गमगीन बना था। जुटे ग्रामीण भी गमजदा थे। पंसस अनामिका सिंह, सरपंच प्रकाश सिंह, अरुण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने अमृत के निधन को परिवार के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। बताया गया है कि अमृत अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...