जमशेदपुर, अप्रैल 7 -- आईएसएल 2024-25 के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी सोमवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएजी) के खिलाफ अंतिम जोर लगाएगी। पहले चरण में 2-1 से मिली बढ़त लेकर रेड माइनर्स कोलकाता पहुंचे हैं, लेकिन उनके सामने लीग शील्ड विजेता एमबीएजी की मजबूत चुनौती है। पूरे सीजन में जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों ने दिखाया कि वे दबाव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, टीम को इस बार अपने तीन अहम खिलाड़ियों एजे, मोबाशीर और आशुतोष के निलंबन का सामना करना पड़ेगा। कोच खालिद जमील आईएसएल प्लेऑफ में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच हैं, जो टीम को अनुशासन और मानसिक मजबूती के साथ मैदान में उतारने पर ध्यान दे रहे हैं। प्रणय हलदर इस बार रक्षापंक्ति की कमान संभालेंगे, वहीं आक्रमण की कमान सिवेरि...