दुमका, जुलाई 19 -- दुमका प्रतिनिधि।दुमका के टाउन थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा से 12 जुलाई को शादी की नीयत से भागे एक ही समुदाय के प्रेमी युगल ने शुक्रवार को नगर थाना में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी युवक मो. जमील को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी फल दुकान करता है। 12 जुलाई को जमील ने शादी की नीयज से किशोरी को लेकर फरार हो गया था। दोनों पहले देवघर गए और वहां से कोलकाता निकल गए। घरवालों ने दो दिन तक किशोरी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 14 को पुलिस ने जमील के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में लग गई। इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि दोनों कोलकाता में हैं। इसके बाद लड़के का भाई दुमका लाने के लिए कोलकाता निकल गया। इधर, नगर थाना की पुलिस भी कोलकाता रवाना हो...