देवघर, सितम्बर 20 -- मधुपुर प्रतिनिधि आगामी दुर्गा पूजा दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और बनारस के बीच पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन पूजा उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन नंबर- 05047 बनारस-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 7 फेरे के बीच प्रत्येक मंगलवार को बनारस से सुबह 10:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ट्रेन नंबर- 05048 कोलकाता-बनारस पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से सुबह 8:25 बजे प्रस्थान करेगी। 24 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच प्रत्येक बुधवार को 7 फेरे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं मे...