शामली, नवम्बर 20 -- झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित वैष्णो ढाबा पर बुधवार देर शाम कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर एक चेन स्नेचर बाइक चोर को कई वारदातों के आरोपी को गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। बुधवार को कोलकाता के थाना उल्टाडांगा (वेस्ट बंगाल) टीम लीडर काजोल घोष व धनंजय घोष थाना पहुंचे तथा अपनी आमद कराकर स्थानीय पुलिस की मदद से चेन स्नेचिंग का आरोपी प्रदीप पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला खालसा झिंझाना जनपद शामली को मेरठ करनाल हाईवे स्थित वैष्णो ढाबे से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रदीप को कोलकाता के उल्टाडांगा क्षेत्र में हुई कई आपराधिक घटनाओं में वांछित घोषित किया गया था। उस पर बाइक चोरी, चैन स्नैचिंग सहित कई वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं। कोलकाता पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश में थी। कोल...