नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2024 भर्ती चक्र के तहत होने वाली प्रीलिम्स लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 से एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टलों पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश का अनिवार्य दस्तावेज़ है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इसे समय रहते डाउनलोड कर लें और सभी विवरणों की ठीक से जांच कर लें। इस परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे परीक्षा से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और बताए गए सभी नियमों का पालन...