नई दिल्ली, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर कलकत्ता पुलिस के बैंड की राजभवन में एंट्री रोके जाने को लेकर ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। राजभवन पहुंचने के बाद ममता बनर्जी को पता चला कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर ही इंतजार कर रहा है। उसे इवेंट में शामिल ही नहीं किया गया है। इसके बाद ममता बनर्जी पैदल ही राजभवन के गेट पर पहुंच गईं और अधिकारियों को डांटने लगीं। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के बैंड को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक बैंड को एंट्री नहीं दी जाती वह भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाएंगी। इस मामले में बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि हर साल कोलकाता पुलिस का बैंड गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होता है। इस बार उसे बाहर क्यों कि जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सशस्त्र सीमा बल ...