घाटशिला, अक्टूबर 30 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गौशाला में बुधवार से दो दिवसीय 110 वां गोपाष्टमी महोत्सव शुरू हुआ। इस अवसर पर सुबह में गौशाला परिसर में गौ माता की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गौ माता का जुलूस निकाला गया। मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया शाखा के सदस्य और गौशाला व समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा गौ माता के साथ जुलूस निकाला गया। गौशाला से निकाला गया जुलूस मुख्य बाजार सड़क होते हुए पुराना बाजार बिरसा मुंडा चौक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह घरों में महिलाओं द्वारा गौमाता की पूजा की गयी और गौ माता को भोजन कराया गया। जुलूस में गौशाला प्रबंधन के उपाध्यक्ष आलोक लोधा, मारवाड़ी युवा मंच चाकुलिया संकल्प शाखा के विवेकानंद लोधा, केशव रुंगटा, माधव रुंगटा, विवेक लोधा, आनंद लोधा, अमितेश रुंगटा, अमित अग...