रांची, जनवरी 29 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। कोलकाता पब्लिक स्कूल ओरमांझी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आईजी चंदन कुमार झा, पूर्व हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी निक्की प्रधान, माउंट एवरेस्ट विजेता शशि शेखर और पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो शामिल हुए। खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल की 550 छात्राओं ने हिस्सा लिया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को आईजी चंदन कुमार झा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। वहीं निक्की प्रधान ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी मैंने हॉकी खेलना बंद नहीं किया। इसी का परिणाम है कि झारखंड की पहली ओल...