नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- कोलकाता टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने कमाल कर दिया। उन्हीं की गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत मिली, क्योंकि सिर्फ 124 रन का टारगेट भारत के सामने था, लेकिन भारतीय टीम 93 रनों तक ही पहुंच सकी। पहली पारी में चार विकेट निकालने वाले साइमन हार्मर दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट निकालने में सफल हुए और इसके लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, इस अवॉर्ड का दावेदार वे किसी और को मानते हैं। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है और कारण भी बताया है कि प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड उस खिलाड़ी को क्यों मिलना चाहिए था? 2015 में टेस्ट डेब्यू करने वाले साइमन हार्मर ने सुपरस्पोर्ट से बात करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को लेकर कहा, "यह काफी ...