नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। हालांकि, 6 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी कोलकाता में हो रही है। फैंस को जिस लम्हे का इंतजार था, वह खत्म होने वाला है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि कोलकाता में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में टॉस भी बहुत खास होगा। पहली बार एक खास किस्म का सिक्का टॉस के टाइम पर उछाला जाएगा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का नाम किसी क्रिकेटर के नाम पर नहीं, बल्कि दोनों देशों की दो महान शख्सियतों के नाम पर पड़ा है। इस सीरीज को गांधी-मंडेला ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और साउथ अफ्रीका के महान नेता नेल्सन म...