नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हैरतअंगेज हार थमाई है। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 30 रनों से जीत हासिल की। भारत मैच के तीसरे दिन 124 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सका। मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 35 ओवर में 93 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट हुए थे और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। भारत के लिए सर्वाधिक रन वॉशिंगटन सुंदर (31) ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने चार विकेट चटकाए। मार्को यान्सेन और कॉर्बिन बॉश को दो-दो विकेट मिले।इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा बता दें कि भारतीय टीम इतिहास में पहली बार घर पर सबसे कम टारगेट चेज करने में विफल रही है। इससे पहले, भारत 2024 में वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिला...