बलिया, अप्रैल 17 -- सहतवार, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के होम सिगनल के पास बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। रेलवे स्टेशन पर जा रही महिलाओं ने देखा तो सूचना सहतवार स्टेशन पर दी। मौके पर पुलिस के साथ ही ग्रामीण पहुंचे। मृत युवक की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी तो उसकी शिनाख्त हो सकी। बताया जाता है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी रोहित पासवान कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था। किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...