देवघर, अक्टूबर 31 -- जसीडीह प्रतिनिधि लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और छपरा के बीच एक और अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे का उद्देश्य त्योहार के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा सुविधा प्रदान करना है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या- 05088 छपरा-कोलकाता अनारक्षित विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर 2025 को छपरा से दोपहर 14:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या- 05087 कोलकाता-छपरा अनारक्षित विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर 2025 को कोलकाता से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 1:30 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नैहाटी, बैंडल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा,...