नई दिल्ली, जून 29 -- कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य की सियासत को हिला कर रख दिया है। इस घटना के ऊपर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। विधायक के बयान के बाद विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें बलात्कारियों का रक्षक बता दिया है। टीएमसी नेता और विधायक मदन मित्रा ने दक्षिणी कोलकाता के कॉलेज में हुई घटना का जिक्र करते हुए सभी लड़कियों को एक संदेश दिया। एएनआई से बात करते हुए मित्रा ने कहा, "अगर कोई आपको कॉलेज बंद होने पर यूनिट में पद देने के लिए बुलाता है तो मत जाइए इससे अच्छा कुछ नहीं होगा।" मित्रा ने कहा, "अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती, तो यह कांड होता ही नहीं.. अगर वह जाने से पहले किसी को ...